Wednesday, May 21, 2025

उड़ाका दल ने तीन परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा

 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्र सर छोटू राम इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में उड़ाका दल ने छापेमारी की। 

प्रोफेसर जयमाला के नेतृत्व में उड़ाका दल के सदस्यों डॉ. योगेन्द्र गौतम, डॉ. नाजिया तरन्नुम एवं डॉ. मुनेश कुमार प्रातः 10:30 बजे सर छोटू राम इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित परीक्षा कक्षों में पहुंचे। इस परीक्षा में बी.टेक. और एम. टेक. के तीन परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। बी. टेक चतुर्थ सेमेस्टर की एक छात्रा और एक छात्र के डेस्क के बीच में हस्तलिखित पर्ची पकड़ी गई और बी. टेक चतुर्थ सेमेस्टर के ही एक छात्र के पास नकल की पर्ची पकड़ी गई। उड़ाका दल ने तीनों पर यू.एफ.एम. कार्रवाई की।

विश्वविद्यालय उड़नदस्ते द्वारा समन्वयक प्रोफेसर शिवराज सिंह पुंडीर के नेतृत्व में सचल उड़ाका दल के सदस्य डॉ रोहतास, डॉ गौतम बैनर्जी, डॉ जगवीर सिंह, डॉ स्नेहवीर पुंडीर, डॉ कविता अग्रवाल, डॉ सीमा मलिक, डॉ भीष्म, डॉ विनोद कुमार, डॉ मदनपाल, डॉ इनाम, डॉ सूर्य प्रकाश, डॉ राहुल कुमार, डॉ हीरालाल तथा डॉ अशोक कुमार द्वारा जनपद गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, हापुर और गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान 22 छात्र-छात्राओं को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया, इनके पास हाथ से लिखी पर्चियां और गाइड के पृष्ठ मिले, ऐसे छात्र-छात्राओं के विरुद्ध विश्वविद्यालय के नियमानुसार तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है तथा 168 ऐसे छात्र-छात्राओं जिनके पास स्मार्ट वॉच और प्रश्न पत्र पर परीक्षा से संबंधित कुछ अंकित था को कड़ी चेतावनी दी गई, ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करें।

No comments:

Post a Comment