Wednesday, May 21, 2025

आंधी और तेज बारिश के बाद प्रबन्ध निदेशक ने किया क्षतिग्रस्त लाइनों का निरीक्षण


अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विद्युत विभाग की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने 33/11 केवी क्षतिग्रस्त लाइन (निकट तलवार पैट्रोल पम्प गंगानगर, मेरठ) का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एनके मिश्र (निदेशक, तकनीकी), प्रशान्त कुमार (अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल मेरठ), अरूण कुमार (अधीक्षण अभियन्ता), विपिन कुमार (अधिशासी अभियन्ता) आदि अधिकारी उपस्थित रहे। 

आंधी और तेज बारिश के बाद प्रबन्ध निदेशक ने क्षतिग्रस्त लाइन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को क्षतिग्रस्त लाईन के आवश्यक सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिये। 33/11 केवी क्षतिग्रस्त लाइन के निरीक्षण के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक पुलिस लाइन मेरठ स्थित 33/11 का निरीक्षण करने पुलिस लाइन निकट सर्किट हाउस पहुॅचीं। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि विद्युत लाईन स्टाॅफ सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये, आवश्यक कदम उठाये जायेेेें। प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि कार्य स्थल पर सुरक्षा, प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाये। प्रबन्ध निदेशक ने लाईन स्टाॅफ को, समर्पण भावना के साथ कार्य करने के लिये धन्यवाद दिया। आंधी और तेज बारिश से डिस्काॅम के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत लाईन, विद्युत पोल आदि क्षतिग्रस्त हुए हैं, प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आंधी के कारण डिस्काॅम के विभिन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन सुनिश्चित किया जाये।

No comments:

Post a Comment