Sunday, May 11, 2025

क्रिकेट अकादमी ऑफ नरवाल करनाल ने जीता मैच

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। प्रथम स्वर्गीय श्रीमती सुरजीत कौर मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सुभारती क्रिकेट ग्राउंड NH 58  पर JAS क्रिकेट अकेडमी मेरठ व क्रिकेट अकादमी ऑफ नरवाल करनाल के बीच खेला गया। 

जिसमें  JAS क्रिकेट अकादमी मेरठ ने टॉस जीत कर पहले बलेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट पर 117 रन बनाये। भारती सिंह ने 34 रन , अनम राणा ने 32 रन ने व ज्योति ने 16 रनों का योगदान दिया ।   क्रिकेट अकादमी ऑफ नरवाल करनाल की तरफ़ से श्रुति तिवारी ने 3 विकेट व आराधना ने 2 विकेट लिये। जवाब में  क्रिकेट अकादमी ऑफ नरवाल करनाल 20 ओवर में 7 विकट पर 118 रन बनाकर  जिसमे रिया भाटी ने 36 रन व अर्शी चौधरी ने 25 रन बनाये।  JAS क्रिकेट अकादमी  मेरठ की तरफ़ से सिमरन ने 3 विकेट, व सम्पदा दीक्षित ने 2 विकेट व उमा, भारती ने 1-1 विकेट लिया। 

क्रिकेट अकादमी ऑफ नरवाल करनाल इस टूर्नामेंट की विजेता रही। वीमेन ऑफ़ द मैच श्रुति तिवारी, फाइटर ऑफ़ द मैच भारती, वीमेन ऑफ़ द सीरीज संपदा दीक्षित, बेस्ट बैट्समैन नंदिनी कौशिक, बेस्ट बॉलर विनीता, बेस्ट फिल्टर आरशी

No comments:

Post a Comment