Sunday, May 11, 2025

कैंट विधायक और स्टैक ग्लोबल के चेयरमैन ने संयुक्त रूप से किया स्मैक टीटी एकेडमी का शुभारंभ

 
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। बेगम बाग में स्मैक टीटी एकेडमी का शुभारंभ कैंट विधायक अमित अग्रवाल और स्टैक ग्लोबल के चेयरमैन विवेक कोहली ने संयुक्त रूप से किया। 

एकेडमी के आॅनर वैभव लूथरा ने बताया कि यह मेरठ शहर के खिलाडियों के लिए एक अच्छा अवसर है, जो टैबिल टेनिस का अभ्यास कर सकेंगे। साथ ही रोबोटिक टेबिल से प्रेक्टिस कर अपने शहर का नाम रोशन करेंगे। एकेडमी के कोच हर्षित देशावर ने बच्चो को टिप्स बताए। इसी दौरान नेशनल खिलाडी कार्तिकेय जोशी ने बताया कि इस गेम में बॉल पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। 
वही केवल लूथरा एकेडमी के सभी सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्म में रजेश अरोरा, दुश्यंत चौधरी, राहुल गायेल, दीलीप शर्मा, पंकज अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, नवीन सिंघल , तरूण तुषार जैन, यमंयक जैन, राजेश भाटिया आदि रहे।

No comments:

Post a Comment