कक्षा 10 व 12 के बेहतर परिणामों पर ग्रामवासियों ने खुशी जताते हुए स्कूल स्टाफ का किया सम्मान
सपना साहू
नित्य संदेश, इंदौर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमदपुर (महू) में दसवीं और बारहवीं कक्षा के बेहतरीन परीक्षा परिणामों के संदर्भ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राचार्य डॉक्टर संगीता दोशी ने इन दोनों कक्षाओं में सफल होने वाले सभी विद्यार्थियों को सफलता के लिए बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
कार्यक्रम में कमदपुर से मोहनसिंह तंवर, उमेश मुकाती, राजकुमार चौधरी तथा अन्य प्रतिनिधि और समाज सेवी उपस्थित रहे और इन सभी ने अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को क्षेत्र का गौरव बताया. उल्लेखनीय है कि कमदपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्रों का सफलता प्रतिशत सौ प्रतिशत रहा है और बारहवीं के छात्रों ने 98 प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है.
ग्रामीणों ने इस उपलब्धि पर शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया. बारहवीं की कक्षा शिक्षक सुश्री प्रज्ञा हार्डिया और दसवीं के कक्षा शिक्षक प्रतिभा कौशल व सीमा मंडलोई का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया. प्राचार्या डॉ. संगीता दोशी का सम्मान करते हुए ग्रामीणजनों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में आए सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उन्हें इसी तरह अच्छे परिणाम लाने के लिए उत्साहित किया गया. कक्षा दसवीं में 93 प्रतिशत अंक लाने वाली वैधानी कुशवाह व कक्षा बारहवीं में 87 प्रतिशत लाकर स्कूल में प्रथम रहने वाले के अरुण सोलंकी का भी सम्मान किया गया.
प्राचार्या डॉ. दोषी ने शाला के शिक्षक अभिषेक जोशी, सुरेश निनामा, लीलावती मुवेल, लोकेश कनडे, किरण यादव, ज्योति तेनगुरिया, किरण सोलंकी, विकास दत्तवाल, रामरतन वर्मा, गुलाबसिंह ठाकुर, अरविंद बरोड़ सहित पूरे स्टाफ को बधाई दी.
No comments:
Post a Comment