Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 15, 2025

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया रोजगार मेला


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ मंडल ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 

मेले में 06 कम्पनी द्वारा प्रतिभाग किया गया (05 कम्पनी ऑफलाइन तथा 01 कम्पनी ऑनलाइन) जिनके द्वारा फिल्ड आफिसर, ट्रेनी, मशीन आपरेटर, एम0आर0 गग्जी0, हैल्पर, अप्रेन्टिस, सेल्स एग्जी0, ऑपरेटर, ब्राच डवलपमेंट आदि पदो हेतु साक्षात्कार लिया गया। रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों का शशिभूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक तथा जय भगवान क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ द्वारा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया गया कि वह रोजगार संगम पोर्टल व सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठायें। साथ ही साथ कम्पनी के एच0आर ने अपनी कम्पनी की रिक्तियों एवं कार्यां से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी। 

उद्घाटन के उपरान्त 06 कम्पनी द्वारा 204 अभ्यर्थियो के साक्षात्कार कर कुल 147 अभ्यर्थियो को चयनित किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारियो द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here