Wednesday, May 7, 2025

*पेयजल शरबत वितरण* कार्यक्रम का आयोजन किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की निराजंना एवं वीरांगना रेंजर्स टीम के द्वारा समाज सेवा हेतु महाविद्यालय के मुख्य गेट पर *पेयजल शरबत वितरण* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ किरन प्रदीप के द्वारा फीता काटकर किया गया। रेंजर्स लीडर डॉ अर्चना प्रिय आर्य द्वारा प्राचार्या को स्कार्फ पहना कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। रेंजर्स ने उत्साह के साथ रिक्शावाले, ऑटो वालों, आने जाने वाले राहगीरो व प्यास से व्याकुल व्यक्तियों को धूप से तपते गर्मी में शरबत पिलाकर उनको राहत प्रदान कर पुनीत कार्य किया। 
इस समाज सेवा के कार्य में सिद्धि गुप्ता, डॉ पूजा राय, डॉ नीतू गुप्ता, सीमा सैनी, डॉ कीर्ति अग्रवाल आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही एवं संजीव महेश्वरी, राजकुमार त्यागी ,गीता, राजू , मनोज,राजकुमार, अमन आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में रेंजर्स लीडर डॉक्टर सरस्वती जायसवाल जी ने सबका आभार व धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment