नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो.किरण प्रदीप निर्देशन में एन.सी.सी. कैडेट्स ने देव नागरी डिग्री कॉलेज में आयोजित मॉक ड्रिल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
उसके पश्चात महाविद्यालय में एन.सी.सी. इकाई के द्वारा मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एन. सी.सी. कैडेट तनु ने बताया कि हम सभी को मॉक ड्रिल का अभ्यास करने के लिए ब्लैक आउट के समय अपनी लाइट्स ऑफ रखनी है। इनवर्टर एवं जनरेटर भी नहीं चलाना है। खिड़की दरवाजे बंद रखने है। यदि रास्ते में जा रहें है तो किसी सुरक्षित स्थान पर जाना है। इसी के साथ खिड़की एवं दरवाजे पर मोटा पर्दा या काला कागज लगाना है। कैडेट् भूमिका ने कहा कि झूठी अफवाहों पर विश्वास नहीं करना है केवल आधिकारिक सूचना पर ध्यान देना है। प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स भी अपने पास रखना है। इसके पश्चात प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप ने कहा कि हम सभी को शासन द्वारा निर्गत मॉक ड्रिल के समस्त निर्देशों का पालन करना है इसके साथ की एयर रेड सायरन की आवाज को भी पहचाने। लेफ्टिनेंट सिद्धी गुप्ता ने मॉक ड्रिल से संबंधित निर्गत निर्देशों का पालन करने हेतु समस्त छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजक एवं संचालन लेफ्टिनेंट सिद्धी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में एन.सी.सी. कैडेट्स, छात्राएं और प्रवक्ताएँ और ऑफिस स्टाफ उपस्थित
रहें।
No comments:
Post a Comment