रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। अखिल विद्या समिति कार्यालय पर अध्यक्ष विष्णु अवतार रूहेला ने बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध के आदर्शों का सन्देश दिया। बताया कि भगवान बुद्ध ने विश्व शांति का संदेश दिया एवं सभी को एक साथ रहने और सादा जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया।
हिंदुस्तान स्काऊट गाइड
के नवनियुक्त गाइड्स को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। स्काऊट गाइड आयुक्त
स्वाति चौधरी ने बताया कि समाज सेवा को समर्पित बेटियों को हिंदुस्तान स्काऊट गाइड
द्वारा विशेष सम्मान दिया जा रहा है, वही समिति के अंतर्राष्ट्रीय नारी परिषद की अध्यक्ष
पूनम रुहेला ने कहा कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हिंदुस्तान स्काउट गाइड
की यह पहल अत्यंत सराहनीय हैं। इस अवसर पर शालू, प्रियांशी शर्मा, कात्यायनी रुहेला,
कृषिका, अर्यन्त चौधरी का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment