Breaking

Your Ads Here

Monday, May 12, 2025

जीटीबी, ऋषभ एकेडमी ब्लू, रेड, ग्रीन और आईटीआई ने जीते मैच


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे 14वें अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को चार मैच खेले गए। इसमें जीटीबी, ऋषभ एकेडमी ब्लू, रेड, ग्रीन और आईटीआई ने मैच जीते।

पहले मैच में गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 170 रन बनाए। इसमें शौर्य ने 48, ओमाज ने 41 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में रिहान और उमंग ने दो दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी ग्रीन की टीम 18.5 ओवर में 169 रन ही बना सकी। इसमें दिपांशु ने 39, खुशी ने 40, अली ने 38 रन बनाए। गेंदबाजी में देवांश ने तीन विकेट प्राप्त किए। 

दूसरे मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 158 रन बनाए। इसमें सुभान ने 42, अक्षित व अर्चित ने 40-40 रन बनाए। गेंदबाजी मे नक्ष ने तीन व कार्तिक ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ रेड की टीम 18.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाकर जीत प्राप्त की। टीम की ओर से शिजौत ने 33, शिवांश ने 37 रन बनाए। गेंदबाजी में आईस ने तीन विकेट लिए। 

तीसरे मैच में ऋषभ एकेडमी ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इसमें अभिजीत ने 52, साहिल ने 35 रन बनाए। गेंदबाजी में सुबहान ने तीन, आहद ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी इलेवन की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। इसमें सुबहा ने सबसे अधिक 44, अजहर ने 40 रन बनाए।

चौथे मैच में आईटीआई किंग ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने उतरी आईटीआई रेड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसमें विवेक ने 43, शाहजेब ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी में गोरांक्ष ने 3 व ओम ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीआई किंग की टीम 19 ओवर में 170 रन ही बना सकी। रोहित ने सबसे अधिक 47 रन बनाए। विवेक ने दो, शाहजेब ने 4 विकेट लिए। 

आयोजन सचिव क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि मंगलवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here