शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। अंबेडकर ट्रस्ट कंकरखेडा में संत संतोष मैमोरियल एजुकेशन सोसायटी रजि. द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह सामाजिक कार्यक्रम में खिलाड़ियों तथा मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार से, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
जिसमें विक्रांत गौतम ने अपने पिताजी की पुण्य तिथि पर ये कार्यक्रम आयोजित किया था l जिसमें मुख्य अतिथि सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण बौद्ध और अन्य विशिष्ट अतिथि थेl माता वार्ड पार्षद तुलसावती भी रही। कार्यक्रम का संचालन किया सुरेन्द्र खेड़ा और अंशुल सिद्धार्थ ने।
कार्यक्रम को डॉ सतीश प्रकाश, पूर्व राज्य मंत्री मुकेश सिद्धार्थ, अजय सागर प्रधानजी, बहुजन हलचल के संपादक उमेश करुणा और अंशुल सिद्धार्थ आदि ने भी संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment