Breaking

Your Ads Here

Monday, May 19, 2025

गोल्ड मेडल लेकर लौटी नव्या का किया जोरदार स्वागत

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। 25 यूपी प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप-2025 प्रयागराज में शूटिंग का महाकुंभ 15 मई से 18 मई तक आयोजित हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश के 1100 प्रतिभागियों ने 10 मीटर एयर पिस्टल में भाग लिया।

डीएम पब्लिक स्कूल शूटिंग एकेडमी के 6 छात्र व 2 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्रा नव्या यादव ने सबयूथ कैटिगरी में 400 अंकों में से 361 अंक प्राप्त कर पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम पर रही। गोल्ड मेडल अपने नाम कर डीएम पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया। बाकी छात्र-छात्राओं ने स्टेट खेलों के लिए क्वालीफाई किया। जिसमें प्रियांश मलिक चौथे स्थान पर, कृष त्यागी पांचवें स्थान रहे। प्रयागराज से लौटने पर शूटिंग कोच आभास चौधरी, गोल्डन गर्ल नव्या यादव समेत सभी प्रतिभागियों का धूमधाम से स्वागत किया गया। डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी, भागेश्वरी चौधरी, प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर सरिता गोदारा, पुष्कर मणी, बब्बू सिंह, आभास चौधरी, मुनेंद्र त्यागी, दीपा त्यागी, नितिन मलिक, अंकुश प्रधान सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here