नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गोकशी की घटनाएं
रूकने का नाम ले रही, पुलिस द्वारा किए जा रहे हॉफ एनकाउंटर के बाद गोकशी करने वालों
के हौंसले बुलंद है। शनिवार दोपहर सरूरपुर क्षेत्र के गांव कक्केपुर में गोकशी की घटना
से हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और हिंदू संगठन से जुडे़ कार्यकर्ताओं को शांत
किया। अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना सरूरपुर क्षेत्र के
गांव कक्केपुर में गोकशी की घटना हड़कंप मच गया। सूचना पाकर गांव के लोग मौके पर जमा
हो गए। जगह-जगह पशुओं के अवशेष पड़ा देख, ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया। हिंदू संगठनों
के कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं
का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार गोकशी की घटनाएं हो रही हैं। उनका कहना है कि पुलिस
इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और
हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी
है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। गौरतलब है कि सरूरपुर
क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं आए दिन होती रहती है, लेकिन पुलिस गोकशों तक पहुंचने में
नाकाम साबित हो रही है।
No comments:
Post a Comment