Monday, May 12, 2025

सुमित्रा अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया नर्सिंग डे


अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अंकित गुप्ता ने नर्सिंग सुपरीटेंडेंट सरस्वती के साथ मिलकर नर्सिंग स्टाफ को किया सम्मानित

नित्य संदेश ब्यूरो
नोएडा। सुमित्रा अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे बड़े हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर अस्पताल के डायरेक्टर व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पित गुप्ता तथा फिजिशियन डॉ. अंकित गुप्ता की अध्यक्षता में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल के सभी विभागों के वरिष्ठ डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, प्रशासकीय अधिकारी और अन्य कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और नर्सिंग सेवा की जननी मानी जाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने नर्सिंग सेवा में दिए गए अतुलनीय योगदान को नमन किया। डॉ. अर्पित गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “नर्सें किसी भी अस्पताल की आत्मा होती हैं। मरीजों की सेवा में उनका धैर्य, करुणा और समर्पण अतुलनीय है। नर्सिंग स्टाफ बिना किसी अपेक्षा के दिन-रात मरीजों की सेवा में जुटा रहता है। आज का दिन उनके इसी अद्भुत योगदान को समर्पित है। डॉ. अंकित गुप्ता ने नर्सिंग समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि नर्सिंग एक पेशा नहीं, बल्कि सेवा और संवेदना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सुमित्रा अस्पताल में जो भी सफलता और मरीजों की संतुष्टि है, उसमें नर्सिंग स्टाफ का विशेष योगदान है। 

इस अवसर पर नर्सिंग सुपरीटेंडेंट सरस्वती की अगुवाई में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं। नर्सिंग स्टाफ द्वारा समूह गीत, प्रेरणात्मक नाटक, और सेवा पर केंद्रित कविताओं ने सभी का मन मोह लिया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली वरिष्ठ नर्सों को विशेष प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आकर्षण एक भव्य केक कटिंग समारोह रहा, जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए। इसके बाद एक सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया, जहाँ अस्पताल के एच आर अमित कुमार, एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्मेंट के हेड अशोक गौतम सहित डॉक्टरों और नर्सों ने साथ बैठकर भोजन किया, जिससे आपसी सौहार्द और सम्मान को नई मजबूती मिली। पूरे अस्पताल परिसर को इस अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया था। दीवारों पर नर्सिंग सेवाओं से जुड़ी प्रेरणादायक तस्वीरें और उद्धरण लगाए गए थे, जो सभी को सेवा भावना की प्रेरणा दे रहे थे। 

अंत में डॉ. अर्पित गुप्ता और डॉ. अंकित गुप्ता ने सभी नर्सिंग कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल प्रबंधन नर्सिंग स्टाफ के कल्याण और विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगा। इस अवसर ने न केवल नर्सों के प्रति सम्मान को प्रकट किया, बल्कि अस्पताल परिवार में एकजुटता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी किया। 

इस दौरान इंचार्ज नीतू , नर्सरी इंचार्ज अभिजीत श्रीवास्तव, वसीम अहमद , प्रताप सिंह, सोनू कुमार , कृष्णा यादव, ज्योति, जीना , प्रियांशु, तनु , नेहा , बीनी , अंकिता, सुजाता, प्रशांत कुमार आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment