Monday, May 12, 2025

25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर दादरी से पकड़ा गया

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। शास्त्रीनगर में परिवार पर फायरिंग करने वाले 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर पुनीत भड़ाना को पुलिस ने नोएडा के दादरी से गिरफ्तार कर लिया। वह बहन के घर पर छिपकर गुर्जर सम्मेलन के पोस्टर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के साथ ही पीड़ित परिवार पर समझौते के लिए दबाव बना रहा था। पुनीत पर पहले भी आठ मुकदमे दर्ज हैं।


तीन दिन पहले शास्त्रीनगर के के-ब्लाक के पटेल नगर में रहने वाले किसान सतीश कुमार का बेटा संजीव बाइक से स्कूल जा रहा था। रास्ते में पड़ोसी हिस्ट्रीशीटर पुनीत भड़ाना ने संजीव से बाजार जाने के लिए बाइक मांगी। बाइक नहीं देने पर पुनीत साथियों संग संजीव के घर पर पहुंचा और पिस्टल से फायरिंग कर दी थी। घटना की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस के मुकदमा दर्ज करने पर पुनीत बहन के घर दादरी चला गया था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। मेडिकल पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और मेरठ ले आई।

No comments:

Post a Comment