-सरकारी पर
भरोसा नहीं, निजी वकील की तलाश में, नहीं मिला एडवोकेट
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सौरभ हत्याकांड में आरोपित
साहिल शुक्ला का परिवार उसके लिए प्राइवेट वकील की तलाश कर रहा है। साहिल के पिता
और भाई उसे पूरी तरह सजा से बचाना चाहते हैं, इसलिए साहिल का परिवार केवल सरकारी
वकील के भरोसे नहीं बैठा है। वो कोर्ट में साहिल की मजबूत पैरवी कराने के लिए जी
जान से लगे हैं। इसलिए निजी वकील की तलाश कर रहे हैं, लेकिन
अब तक कोई वकील परिवार को मिला नहीं है।
बता दें कि साहिल ने अपनी प्रेमिका मुस्कान के साथ मिलकर 3 मार्च को उसके पति सौरभ की हत्या कर दी थी। दोनों आरोपी 18 मार्च से मेरठ जेल में बंद हैं। कुछ दिन पहले साहिल से मिलने जेल में उसका बीच वाला बड़ा भाई दिव्यांशु आया था।
मुस्कान के माता, पिता बेशक उससे पूरी तरह रिश्ता
खत्म कर चुके हैं। अब तक मुस्कान से मिलने जेल में कोई नहीं आया, न ही किसी ने
उससे बात की है। किसी ने उससे मिलने की इच्छा भी नहीं जताई है, लेकिन साहिल का परिवार लगातार उससे संपर्क बनाए है। पहले जेल में 3 बार साहिल से मिलने उसकी नानी पहुंची। नानी के बाद उसका भाई मिलने आया।
कानून का
जानकार कर रहा मदद
साहिल के पिता नोएडा में रहते हैं। मां की मौत हो चुकी है। एक भाई विदेश में
रहता है, एक भाई और बहन एनसीआर में रहते
हैं। पूरा परिवार साहिल को बचाने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। बेहद प्लांड तरीके
से कदम बढ़ा रहे हैं। जब सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो गई, उसके बाद साहिल
का भाई उससे मिलने पहुंचा। पूरे परिवार की गतिविधियों को देखकर लग रहा है कि कोई
कानून का जानकार है जो इनकी मदद कर रहा है।
जेल प्रशासन को लिखा वकील के लिए पत्र
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि पहले साहिल की नानी उससे
मिलने जेल में आ चुकी हैं। अभी लगभग 10 दिन पहले साहिल का बड़ा भाई भी
उससे मिलने जेल में आया है। साहिल ने पहले ही अपने लिए निजी वकील दिलाने का
प्रार्थनापत्र दिया था। उसके भाई ने भी कुछ वकीलों से बात की है। हर बंदी को
न्यायालय के सामने अपने बचाव में अपना पक्ष मजबूती से रखने का अधिकार है।
No comments:
Post a Comment