Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 20, 2025

वी ने आईआर पैक्स को बनाया बेहतर

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से नवम्बर 2024 के बीच 64.5 मिलियन भारतीयों ने विदेश यात्रा की, जो 2023 की तुलना में 11.4 फीसदी अधिक है। ऐसे में गर्मियों के इस सीज़न स्कूलों की छुटिट्यों को देखते हुए विदेश यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने अपने तीन इंटरनेशनल रोमिंग (आईआर) पोस्टपेड प्लान्स को और भी बेहतर बना दिया है, जिससे उपभोक्ता यात्रा के इस सीज़न ज़्यादा सुविधा और बेहतर मूल्य का लाभ उठा सकेंगे।


गर्मियों की छुटिट्यों की शुरूआत के साथ इन प्लान्स में बदलाव लाए गए हैं, जब विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। वी के ये तीन संशोधित पोस्टपेड आईआर पैक डबल डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और कई अन्य फायदों के साथ बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हैं, जिन्हें छोटी एवं लम्बी अवधि की यात्रा की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। डबल डेटा, लिमिटेड पीरियड ऑफर के साथ वी के उपभोक्ता विदेश यात्रा के दौरान डेटा की चिंता किए बिना विदेश में मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं, बिना रूकावट वीडियो कॉल का आनंद उठा सकते हैं, फोटोज़ शेयर कर सकते हैं या अपने काम के ईमेल कर सकते हैं।


वी के उपभोक्ता 60 दिन पहले से अपने रोमिक पैक का एक्टिवेशन शेड्यूल कर सकते हैं, इससे उन्हें यात्रा शुरू होने से ठीक पहले चिंता नहीं सताएगी। अतिरक्त सुविधा के लिए, आईआर पैक को जब चाहें, जहां चाहे वी ऐप या वेबसाईट से भी एक्टिवेट किया जा सकता है। इसके लिए यूज़र को अपनी यात्रा का गंतव्य, अवधि और पसंदीदा प्लान चुनना होगा और कुछ ही टैप्स में यह पैक एक्टिवेट हो जाएगा। विदेश में भारतीय यात्रियों की मदद के लिए वी चैबीसों घण्टे इंटरनेशनल रोमिंग की सहायता प्रदान करता है। 24/7 कस्टमर सपोर्ट के ज़रिए उपभोक्ता जब चाहें नेटवर्क से संबंधी जानकारी या  अन्य ज़रूरी सहयोग पा सकते हैं। 


यात्रा के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए वी ने सभी पोस्टपेड आईआर पैक्स पर बैगेज प्रोटेक्शन देने के लिए ब्लू रिब्बन बैग्स के साथ अपनी साझेदारी को जारी रखा है। मात्र रु 99 का मामूली शुल्क देकर यूज़र प्रति बैग पर रु 19800 तक का हर्ज़ाना पा सकते हैं, अगर शिकायत दर्ज करने के 96 घण्टे बाद उनका चैक-इन लगेज मिलने में देरी होती है या लगेज खो जाता हैं। यह फीचर इंटरनेशनल यात्रा के दौरान यात्रियों को मन की अतिरिक्त शांति देता है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here