अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। शनिवार को डी.पी.एम. पब्लिक स्कूल में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में किया गया। इस अवसर पर कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड मेजर जनरल डॉ. दीप अहलावत, अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति पधारे। विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना बहसूमा की एस.ओ. इन्दु वर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सचिव जगदीश त्यागी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य ज़िया ज़ैदी ने किया।
सम्मान समारोह में कक्षा 10 के सम्मानित छात्रगण•
प्रथम स्थान: आयुषी सिंह – 98.20% द्वितीय स्थान: गुंजन 97.60% तृतीय स्थान: शगुन चौधरी – 93% कक्षा 12वीं (विज्ञान संकाय): प्रथम स्थान: तस्मिया कुरैशी – 93.80%द्वितीय स्थान: तैयबा मन्नत शुब्हान – 92.20%
• तृतीय स्थान (साझा): अपेक्षा बैसला एवं तन्वी चौधरी – 89.40%
कक्षा 12वीं (वाणिज्य संकाय):
प्रथम स्थान: प्रिंस चौधरी 89.60%द्वितीय स्थान: तनुष्का सिरोही – 88.40% तृतीय स्थान: भारती रानी – 84.20% सभी मेधावी छात्रों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, संगीत, नाटक एवं भाषण जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन प्रस्तुतियों ने अथितियों एवं अभिभावकों मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा और अनुशासन ने मुख्य अतिथि को अत्यंत प्रभावित किया।
डॉ. दीप अहलावत ने अपने संबोधन में बच्चों को अनुशासन, शिक्षा, खेल एवं राष्ट्र निर्माण के महत्व को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि वे बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए निरंतर मेहनत करें। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था, अनुशासन एवं विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना की और विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं।
विशिष्ट अतिथि का संदेश के रूप में एस.ओ. इन्दु वर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी सम्मानित विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्थान क्षेत्र के बच्चों को एक उज्ज्वल भविष्य देने का उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।
विद्यालय के सचिव जगदीश त्यागी ने सभी अथितियों एवं अभिभावकों का हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया | उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत गौरव और प्रेरणा का दिन है। हमारे होनहार विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से जो उपलब्धियाँ अर्जित की हैं, वे न केवल उनके परिवार और विद्यालय के लिए गर्व की बात हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए भी प्रेरणास्त्रोत हैं। विद्यालय का उद्देश्य केवल अकादमिक शिक्षा देना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में उन्हें नैतिक मूल्यों, आत्मनिर्भरता और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना से ओत-प्रोत करना है। मैं सभी अभिभावकों का भी विशेष धन्यवाद करता हूँ, जिनके सहयोग, प्रोत्साहन और विश्वास के बिना यह सफलता संभव नहीं होती।
विद्यालय के प्राचार्य ज़िया ज़ैदी ने अपने विचार रखते हुए पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकगण, अभिभावकों, एवं संचालक मंडल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सतत प्रयास एवं उच्च लक्ष्य निर्धारण का संदेश दिया।यह कार्यक्रम विद्यालय के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज किया गया, जिसमें बच्चों की प्रतिभा, अभिभावकों की सहभागिता एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति ने इसे विशेष बना दिया।
No comments:
Post a Comment