Breaking

Your Ads Here

Friday, May 16, 2025

"बेटियां बुद्धिमान भी बहादुर भी" अभियान का शुभारंभ किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। क्लब-60 ने टैगोर पार्क में शुक्रवार को बेटियां बुद्धिमान भी बहादुर भी अभियान का शुभारंभ किया। इसके तहत जयहिंद सोसाइटी की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हे भय और संकोच त्याग कर बोल्ड,ब्रेव और स्ट्रांग होने की शपथ दिलाई गई। 

सीबीएसई बोर्ड से 12 वीं में 98 प्रतिशत लाने पर अवेस्ता अरोड़ा को,89 प्रतिशत पर गौरी काम्बोज को व 86 प्रतिशत लाने पर मान्या रस्तोगी सहित 10 वीं में 96 प्रतिशत लाने पर अक्षिता अग्रवाल को 93 प्रतिशत लाने पर प्रगति जैन को व 88 प्रतिशत अंक लाने पर अनन्या शर्मा को सम्मानित किया गया। शिक्षासेतु की संचालिका साधना रस्तोगी ने इन सभी मेधावी छात्राओं को ताज पहनाया तथा ममता विश्नोई ने पटके पहना कर प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट प्रदान किए। महेश रस्तोगी ने महिला सशक्तिकरण के सूत्र समझाए और साहस तथा आत्म विश्वास बढ़ाने की शपथ दिलाई। 

अध्यक्षता पूर्व पार्षद आशू रस्तोगी ने व संचालन हरि विश्नोई ने किया।बेटियों को आत्म रक्षा के गुर सिखाने के लिए अगला शिविर आज शनिवार को रोहटा ब्लॉक के ग्राम डालमपुर में लगेगा।इस अवसर पर सुनीलअग्रवाल,उपमा गुप्ता,पूनम काम्बोज, शिखा शर्मा,एकता अरोड़ा व नेहा जैन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here