Friday, May 16, 2025

शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नए रोज़गारन्मुखी पाठ्यक्रम की शुरुआत


सपना साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 मे म प्र उच्च शिक्षा विभाग ने नए रोज़गारन्मुखी AEDP कोर्स की शुरुवात की है। 

एईडीपी पाठ्यक्रम के अंतर्गत B.A banking, financial services and Insurance कोर्स प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें 30 सीट निर्धारित है एवं ऑनलाइन प्रकिया द्वारा प्रवेश दिया जाएगा। एईडीपी पाठ्यक्रमों की विशेषता यह है कि छात्राओं को स्नातक की अंतिम वर्ष में 6 से 12 माह की अप्रेंटिसशिप एंबेडेड डिग्री प्रदान की जाएगी । छात्राओं को प्रशिक्षण के दौरान 8000/- रुपए प्रतिमास स्टायफंड के साथ शैक्षणिक ज्ञान, व्यावहारिक अनुभव और इंडस्ट्रिज से जुड़ाव के अवसर उपलब्ध होंगे। 
        
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ चंदा तलेरा जैन ने बताया, इस कोर्स के द्वारा युवाओं के लिए बेहतर रोजगार की संभावनाएं मिलेंगी और आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ रजनी भारती और सदस्य डॉ अंतिमबाला शास्त्री द्वारा दी गई।

No comments:

Post a Comment