नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। केंद्रीय माध्यमिक
शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष
मेरठ से करीब 13,600 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। रिजल्ट में सिटी वोकेशनल
स्कूल के छात्र करन पिलानिया ने 99.80 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है।
करन ने विज्ञान वर्ग में यह उपलब्धि प्राप्त की है। उनकी इस सफलता से स्कूल प्रशासन,
शिक्षक, माता-पिता और मित्रों में खुशी की लहर है। करन ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित
अध्ययन, शिक्षकों के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग को दिया। करन ने कहा कि मैं हर
दिन पढ़ाई के लिए एक निश्चित समय निर्धारित करता था और कठिन विषयों पर ज्यादा ध्यान
देता था। सीबीएसई बोर्ड ने इस वर्ष परीक्षा को ऑफलाइन मोड में आयोजित किया था और परिणाम
ऑनलाइन माध्यम से घोषित किए गए।
वेंकटेश्वर वर्ल्ड स्कूल के छात्रों का रिजल्ट शत - प्रतिशत रहा
सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा-12
और कक्षा दसवीं के रिजल्ट की घोषणा की गई। जिसमें वेंकटेश्वर वर्ल्ड स्कूल के छात्रों
का रिजल्ट शत - प्रतिशत रहा। कक्षा 12 के सभी छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किए, जिसमें
लक्ष्य माहेश्वरी ने इंग्लिश में 93, पेंटिंग में 98 और इन्फार्मेटिक्स प्रक्टिक्स
में 91 अंक प्राप्त किए है। तनु ने 85%, यथार्थ ने 80% और अदिति चौहान ने 75% अंक प्राप्त
किए। कक्षा दसवीं में आर्यन सिंह, धैर्य डुडेजा, लक्ष भारद्वाज और वंशिका ने सर्वोत्तम
अंक प्राप्त किए हैं। अन्य सभी छात्रों ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता
एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की चेयरपर्सन अंजुल गिरि एवं विद्यालय
की प्रधानाचार्या संजया वालिया ने भी सभी बच्चों और अभिभावक को बधाई दी।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाफल
में प्रज्ञा वर्मा ने मारी बाजी
परीक्षितगढ़। केवी स्कूल
में इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड परीक्षाफल में प्रज्ञा वर्मा 97 प्रतिशत, प्रतीक मित्तल
94%, कार्तिक मावी 98%, तनु रस्तोगी 93%, शिवांग 91%, वर्षा त्यागी 91% अंक प्राप्त
कर माता-पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य डॉ. विनय गुप्ता, संस्थापिका
कमलेश कुमारी, डायरेक्टर असीम गुप्ता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
निशांत ने 98% अंक प्राप्त
किए, विद्यालय का नाम रोशन किया
परीक्षितगढ़। सीबीएसई बोर्ड
द्वारा कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें विद्यालय के सैकड़ों छात्र
छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय का परिणाम उत्साहवर्धन रहा। निशांत त्यागी माछरा ने
98% अंक प्राप्त किए, जिसमें विज्ञान विषय तथा इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय में शत
प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। तनिष्क त्यागी किला ने 95.6% अंक
प्राप्त किए, अनुष्का पसवाड़ा ने 95% अंक प्राप्त किए, विदिती त्यागी ने 93.2%अंक प्राप्त
किए तथा सूर्यांश त्यागी ने 92.6%अंक प्राप्त किए। विद्यालय डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी
व भागेश्वरी चौधरी, प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment