Wednesday, May 28, 2025

मुरादाबाद में 30 मई को शुरू होगा 'उत्तर प्रदेश निर्यात वृद्धि अभियान’

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मुरादाबादइंडिया एसएमई फोरम एवं उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के सहयोग से 'उत्तर प्रदेश निर्यात वृद्धि अभियान' का शुभारंभ किया जा रहा है। यह पहल 'रेज़िंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस' योजना के तहत चलाई जा रही है। इस अग्रणी पहल का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के 500 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के पहले समूह को सशक्त बनाना और विशेष रूप से होम डेकोर, हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्हें पहली बार निर्यातक बनाना है।


कार्यक्रम का शुक्रवार 30 मई 2025 को मुरादाबाद में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक कुमार (प्रमुख सचिव, MSME और निर्यात प्रोत्साहन, उत्तर प्रदेश सरकार) होंगे। यह आयोजन MSMEs को नेटवर्किंग के बहुमूल्य अवसर, निर्यात उद्योग के मेंटर्स और सरकारी अधिकारियों से बातचीत और समर्पित सहयोग प्राप्त करने का मंच प्रदान करेगा।


पात्रता मानदंड:

·        आवेदक उत्तर प्रदेश में होम डेकोर, हस्तशिल्प या हथकरघा क्षेत्र में निर्माता/उत्पादक होना चाहिए।

·        व्यवसाय कम से कम 3 वर्षों से संचालित हो रहा हो।

·        वार्षिक कारोबार 50 लाख या उससे अधिक हो।

·        वैध उद्यम (UDYAM) पंजीकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए।

·        पेश किए गए उत्पाद निर्यात के लिए तैयार होने चाहिए।

·        प्रवेश नि:शुल्क है; चयन मूल्यांकन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment