Breaking

Your Ads Here

Sunday, May 4, 2025

दस स्कूलों में 1600 बच्चों को स्वर्णप्रसन की ड्राप पिलाई गई

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पुष्य नक्षत्र के अवसर पर 10 स्कूलों में महावीर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एव हॉस्पिटल की 10 डॉक्टरों की अलग-अलग टीम द्वारा स्वर्णप्राशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 1600 बच्चों को स्वर्णप्रसन की ड्राप पिलाई गई। यह शहर का आयुर्वेद एव स्वर्णप्रसन का अब तक का सबसे बड़ा मेघा कैम्प है।


कैम्प में इन स्कूलों का रहा योगदान

कंकरखेड़ा स्थित अशोका एकेडमी, राम नगर स्थित अशोका एकेडमी व महावीर इंटरनेशनल स्कूल, वेद इंटरनेशनल स्कूल, बीआईटी ग्लोबल पब्लिक स्कूल, धर्मवेद इंटरनेशनल स्कूल, कृष्ण पब्लिक स्कूल, मेपल्स खतौली, कदम पब्लिक स्कूल के बच्चों का स्वर्णप्राशन कराया गया कैम्प में उपस्थित सभी डॉक्टर की टीम ने बच्चों व अभिभावकों को जीवनशैली से जुड़ी हुई अनेक बीमारियों से बचने के लिए स्वर्णप्राशन के महत्व के बारे में बताया व आयुर्वेद को अपनाने की सलाह दी। कैम्प के आयोजक ने बताया कि अभिभावकों में स्वर्णप्रश्न को लेकर काफ़ी उत्साह देखने को मिला।


डाक्टरों की ये टीम रही कैम्प में

इस अवसर पर वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. अमित अधाना, डॉ. ज्योति, डॉ. साक्षी बख्शी, डॉ. विकास रोहिल्ला, डॉ. सुबिन, डॉ. प्रियंका, डॉ. पल्लवी, डॉ. याक्षी, डॉ. चंचल अग्रवाल, डॉ. अमित सरकार, डॉ. सचिन कुमार के मार्गदर्शन में डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. शिखा सोनक, डॉ. सुरभि, डॉ. अंकित, डॉ. प्राची, डॉ. कीर्ति, डॉ. गार्गी, डॉ. अभिषेक सोनी, डॉ. साक्षी वर्मा, डॉ. राजश्री, डॉ. राम कुमार गुप्ता, डॉ. काजल, डॉ. मयूरी, डॉ. प्रिया, डॉ. मनीष शर्मा आदि अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here