Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 15, 2025

किसानों के मसीहा बाबा टिकैत की 14वीं पुण्य तिथि परभारतीय किसान यूनियन इंडिया ने लगाया गया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर


गरीब जनता को वितरित किये गये निःशुल्क चश्मे व दवाईयाँ

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन इंडिया द्वारा एकता पार्क, आवास विकास कालोनी माधवपुरम में जनता के हितार्थ एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों अपने नेत्रों की जांच कराई। जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डा राजकपूर श्रीवास्तव द्वारा शिविर में आये लोगों की नेत्र की जांच की व भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया द्वारा जरुरत अनुसार निःशुल्क चश्में व दवाईयों का वितरण किया गया। 

इस मौके पर श्री तितौरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत द्वारा हमेशा किसानों व गरीब मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया, उनके नेतृत्व में किसान आंदोलनों बड़ी ही मजबूती से चलते है। केन्द्र व प्रदेश की सरकारें बाबा टिकैत से थर-थर कांपती थी। लेकिन आज के दौर में बहुत से यूनियन बन गई है जिनका गरीब, किसान मजदूरों से कोई नाता नहीं है, ऐसी यूनियन सिर्फ अपने निजी स्वार्थ व फायदे के लिए बनायी जा रही है। आज सैंकड़ों किसान यूनियन होने के बावजूद भी सरकार तक किसानों की आवाज नहीं पहुंच रही है। किसानों को आज अपनी बात कहने के लिए दिल्ली जाने से रोक दिया जाता था, जबकि बाबा टिकैत को रोकने की हिम्मत किसी भी सरकार में नही थी। यही कारण है कि आज किसान यूनियन कमजोर हो रही है, क्योंकि किसान अलग अलग धड़ों में बंट गये है। ऐसे फर्जी संगठनों पर रोक लगने के साथ ही उन्होंने किसान मजदूरों से ऐसी यूनियनों से सतर्क व सावधान रहने का आहवान किया।

शिविर को सफल बनाने वालों में सुशील, दीपांशु हर्ष तितौरिया, राकेश प्रजापति, सरदार अमनदीप सिंह, आरती सुषमा, परविन्द्र सिंह, विपुल, ओमकार यादव, विनोद गुर्जर सुमित आदि मुख्य रुप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here