Monday, April 7, 2025

गंगोल में विद्युत सुधार कार्यों का मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप "24x7 बिजली सबके लिए" के संकल्प को साकार करने हेतु आरडीएसएस (Revamped Distribution Sector Scheme) योजना के अंतर्गत ग्राम गंगोल में विद्युत वितरण प्रणाली को मजबूत करने का कार्य प्रगति पर है।

इसी क्रम में सोमवार को ग्राम गंगोल में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने आरडीएसएस (Revamped Distribution Sector Scheme) योजना के अंतर्गत चल रहे विद्युत सुधार कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सोमेंद्र तोमर ने जर्जर तारों और खंभों को बदले जाने के कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का जायज़ा लिया। उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि समस्त कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि ग्रामवासियों को निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान साथ में देहात मंडल अध्यक्ष नवीन नेहरा छोटू, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, अधिशासी अभियंता व विद्युत नोडल अधिकारी सोनू रस्तोगी, नीलम सिंह आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment