Wednesday, April 9, 2025

बैठक करके दवा व्यापारियों से फूड लाइसेंस बनवाने की अपील

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक खैर नगर स्थित कार्यालय पर हुई, जिसकी अध्यक्षता नरेश गुप्ता ने की संचालन महामंत्री रजनीश कौशल ने किया

बैठक का मुख्य विषय दवा व्यापारियों से फूड लाइसेंस बनवाने की अपील व रिनिवल जिन मेडिकल स्टोर वालों के लाइसेंस नहीं बने हैं, उनसे अनुरोध है कि वह अपना फूड लाइसेंस बनवा ले, वे जिन लोगों के रिनिवल होने हैं, वह अपना रिनिवल करवा लें, दवा व्यापार में ऐसे बहुत से आइटम है, जो कि फूड ग्रेड में हैं जैसे प्रोटीन, पाउडर, दूध, शहद, मल्टीविटामिन, कैप्सूल, सिरप जिसके लिए फूड लाइसेंस आवश्यक है, अगर किसी भी व्यापारी को कोई दिक्कत या परेशानी होती है तो वह अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता, महामंत्री रजनीश कौशल से संपर्क कर सकता है दूसरा मुद्दा खैर नगर में नालों की सफाई, कूड़ा निस्तारण और सड़क बनाने व स्ट्रीट लाइट के संदर्भ में चर्चा हुई इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हरपाल, सफाई निरीक्षक रिशिपाल से नालों की सफाई समय से कूड़ा निस्तारण के लिए कहा, जिसका उन्होंने हर हफ्ते नालों की सफाई का वादा किया इस बैठक में अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता, रजनीश कौशल, सुनील अग्रवाल, राजीव ग्रोवर, हेमंत बंसल, असब, राकेश कपूर सहित काफी व्यापारी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment