Wednesday, April 9, 2025

शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) में 'पीयर-टू-पीयर लर्निंग प्रोग्राम' का हुआ शुभारंभ

 



डा. अभिषेक डबास

नित्य संदेश, मेरठशोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) के कंप्यूटर क्लब द्वारा 'पीयर-टू-पीयर लर्निंग प्रोग्राम' का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों के मध्य सहयोगात्मक शिक्षा और सामूहिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक अभिनव प्रयास है। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य छात्रों के तकनीकी कौशल में वृद्धि करना और उन्हें प्रभावशाली तथा व्यावहारिक प्रोजेक्ट्स बनाने में सक्षम बनाना है, जिससे वे भविष्य की तकनीकी चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास के साथ कर सकें।

कार्यक्रम की शुरुआत कंप्यूटर क्लब के संकाय प्रभारी राजेश पांडेय के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, यह पहल छात्रों को एक-दूसरे से सीखने, साथ मिलकर प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने और तकनीकी कौशल को साझा करने का अद्वितीय मंच प्रदान करती है। यह केवल एक शैक्षणिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सीखने की संस्कृति का आरंभ है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुलपति प्रो. (डॉ.) वीके त्यागी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए की। डॉ. दिव्या प्रकाश ने कहा, "छात्रों द्वारा छात्रों के लिए शुरू की गई यह पहल न केवल शिक्षा को रोचक बनाएगी, बल्कि छात्रों में आत्मविश्वास, प्रस्तुति कौशल और संवाद क्षमता का भी विकास करेगी। इस प्रकार की छात्र-नेतृत्वित पहलें वास्तव में प्रेरणादायक हैं।

No comments:

Post a Comment