Monday, April 7, 2025

गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में बच्चों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया

 


शीरी अंसारी

नित्य संदेश, मेरठ। कैंट स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में बच्चों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मानाया। इस अवसर पर छात्रों ने स्वास्थ्य के महत्व को समझाते हुए इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

छात्रों ने अपनी कविता व भाषण के माध्यम से स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुतियां दी। जिनमें स्वच्छता, पोषण और शारीरिक गतिविधियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का उददेश्य छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने बच्चों के इस प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि हम सभी को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।

No comments:

Post a Comment