Monday, April 7, 2025

स्वयं सेवकों ने पद संचलन किया

 



रवि गौतम

नित्य संदेश, रीक्षितगढ़ दुष्यंत तोमर विभाग से संपर्क प्रमुख का बौद्धिक रहा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास उपाध्याय क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र प्रधान डायरेक्टर गन्ना समिति मवाना ने की, पद संचलन में भाग लेने वालों में प्रदीप राणा खंड शहर संपर्क प्रमुख एवं खंड कार्यवहा मोहित कौशिक खंड संचालक सुधीर एवं जिला सह संपर्क प्रमुख रणवीर, योगेश पटेल, डॉक्टर शिवपाल छुछाई, महेंद्र गिरी आसिफाबाद, आदित्य खंड बौद्धिक प्रमुख उत्तराखंड के अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

No comments:

Post a Comment