Monday, April 21, 2025

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय धनपुर में आयुष आपके द्वार शिविर में मिला मुफ्त उपचार

 


संजीव शर्मा

नित्य संदेश, मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य आयुष विभाग के कार्यक्रम आयुष आपके द्वार के तहत राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय धनपुर के परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

आयुष आपके द्वार' निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर द्वारा डॉक्टर ऋतु सांगवान चिकित्साधिकारी ने शिविर में आए मरीजों का परीक्षण किया, जिसके बाद उन्हें उचित परामर्श के साथ दवा दी गई। आयुष आपके द्वार शिविर का आयोजन कर इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी के द्वारा गर्मी के मौसम में लू से बचाव के उपाय के बारे में बताते हुए संगोष्ठी द्वारा आमजनता व ग्रामवासियों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया गया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आए हुए कुल 91 रोगियों का उपचार कर आयुर्वेदिक औषधियों का आम जनता को लाभ दिया गया। संगोष्ठी कार्यक्रम में आए हुए ग्रामवासियों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व समस्त स्टाफ की सराहना की।

No comments:

Post a Comment