Monday, April 21, 2025

भाजपा नेता ने भोपाल जाटव के निवास पर पहुँचकर उनका और उनके परिवार का सम्मान किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। देहात मण्डल में भारत रत्न डॉ. भीमराव राम अम्बेडकर के सम्मान में अभियान चलाया गया. अनुसूचित जाती प्रभुद्धजन सम्पर्क कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने भोपाल जाटव के निवास पर पहुँचकर उनका और उनके परिवार का सम्मान किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहाँ, डॉ. अम्बेडकर का योगदान भारत और भारत की जनता कभी नहीं भूला सकती है. हमेशा उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. डॉ अम्बेडकर हमारे लिये भगवान श्री राम के बराबर है. हम बाबा अम्बेडकर को भगवान के रूप में देखते है और हमेशा देखते रहेंगे। डॉ. अम्बेडकर ने कहाँ था उसी को आगे करते हुए हमारी पार्टी का संकल्प है. सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास ही हमारा लक्षय है और हमेशा रहेगा। विनीत शारदा के साथ देहात मण्डल के महामंत्री राहुल खेड़ा, उपाध्यक्ष सचिन गागोल, मनोहर जाटव, राजेंद्र प्रधान, आनन्द जाटव आदि भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सामिल हुए

No comments:

Post a Comment