नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भाजपाइयों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश
यादव द्वारा बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने पर विरोध जताया है। बुधवार को काफी संख्या में भाजपाई कमिश्नरी चौराहे पर एकजुट हुए। यहां
इकट्ठा होकर पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पर डीएम ऑफिस पहुंचे।
यहां भाजपाइयों ने अखिलेश यादव के खिलाफ एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। साथ ही
विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर से लेकर महापौर, विधायक, महानगर अध्यक्ष सहित अन्य
पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने एक सुर में कहा कि इस देश में बाबा साहब का अपमान
नहीं सहेगा हिंदुस्तान, कहा कि अखिलेश यादव को अपने इस कृत्य का दंड मिलना चाहिए।
उन्हें माफी मांगनी चाहिए। संविधान निर्माता का अपमान किया है। भाजपाइयों ने कहा कि अखिलेश
यादव ने जिस तरह बाबा साहेब की तस्वीर को आधा दिखाकर उसके साथ अपनी तस्वीर लगवाई
है, यह निंदा से भरा काम है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर देश के संविधान
निर्माता है। वो महापुरुष हैं जिसने इस देश को संविधान दिया,
लेकिन अखिलेश यादव स्वयं को उनसे बड़ा और महान जताना चाहते हैं। इसलिए उनकी तस्वीर
को आधा दिखाकर उनका अपमान किया है। ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
No comments:
Post a Comment