Monday, April 21, 2025

जल निकासी को लेकर समस्या, एसडीएम से मिला भाकियू का दल

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। जल निकासी को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के जिला अध्यक्ष चौधरी निखिल राव के नेतृत्व में एसडीएम सरधना को ज्ञापन सौंपा गया।

मामला मोहल्ला इस्लामाबाद के तालाब का है। मोहल्ला नई बस्ती के कुछ दबंग लोग अपनी बस्ती के पानी की निकासी इस्लामाबाद के तालाब में करना चाहते हैं, जबकि नई बस्ती के पानी की निकासी पहले से ही गंदे नाले में हो रही है। कुछ दबंग व्यक्तियों को छोड़कर पूरी नई बस्ती को पानी निकासी की कोई समस्या नहीं है। इस्लामाबाद का तालाब पहले से ही पानी से भरा हुआ है। तालाब के पास कब्रिस्तान और सरकारी स्कूल स्थित हैं। नई बस्ती की नाली का पानी तालाब में जाने से तालाब का पानी कब्रिस्तान और सरकारी स्कूल की सड़कों तक पहुंच सकता है। इससे मोहल्लावासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

एसडीएम सरधना ने मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में शहरोज मलिक, एहसान मेंबर, निशु सैनी, मनोज पाल, याकुब सैफी, सरफराज अंसारी, साजिद अंसारी, मुन्ना अंसारी, साबिर अंसारी, गुलज़ार और अन्य संगठन के साथी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment