Monday, April 7, 2025

तेज पब्लिक स्कूल का 20वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

 




अमर चौहान

नित्य संदेश, मेरठ। तेज़ पब्लिक स्कूल खिर्वा जलालपुर का 20वां स्थापना दिवस सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक हवन, पूजा-अर्चना और आरती से हुआ। तदुपरांत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और उनके समक्ष दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्य, नाटक और गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

इस शुभावसर पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अपनी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र तथा ट्रॉफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कक्षा नर्सरी से आठवीं तक क्रमश: प्रशांत चौहान, प्राव्या सिंह, आरोही, अवनी विहान, अनमोल पूनिया, विदुषी शर्मा, कार्तिक, कुणाल, साध्या चंद्रा, भव्यांश, आराध्या चौहान, अनुष्का चौधरी व अंशी पाल ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौ में अदिति, ग्यारहवीं (साइंस) में तनु गुप्ता तथा ग्यारहवीं (कॉमर्स) में प्राची पूनिया टॉपर रहे। मोहम्मद अलिफ और आयुष पाल को शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए पुरस्कृत किया गया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. टीपी सिंह ने बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया।

स्कूल के एडवाइजर सुभाष चंद नलवा ने बच्चों को उत्तम प्रदर्शन के लिए समय प्रबंधन और निरंतर अभ्यास का मूल मंत्र दिया। स्कूल की प्रिंसिपल डा. नीतू सिंह ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ देकर विद्यालय, समाज और देश का नाम रोशन करें। साथ ही मोबाइल का उपयोग केवल अपने विषय से संबंधित जानकारी के लिए ही करने और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने की सलाह दी। कार्यक्रम में सतेंद्र कुमार, अनुज त्यागी, अभिषेक त्यागी, अनु शर्मा, सरिता, रजनी, सपना चौधरी, अंजू सिंह, नीलम, कविता, रूबी, शालिनी शर्मा, मीना सिंह, यशपाल एस. जांगिड़, राहुल सोम, अंकित अरोड़ा सहित सभी छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment