अखिल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ। "यूथ फर्ज वेलफेयर फाउंडेशन" द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय जल दिवस के उपलक्ष में ग्लेशियर को कैसे संरक्षित रखा जाए, पर एक विचार गोष्ठी व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
संचालन कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार करणवाल ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग, ग्रीन हाउस प्रभाव के कारण समुद्री जल स्तर बढ़ रहा है, ग्लेशियर पिघल रहे हैं, मौसम में आमूल चूल परिवर्तन हो रहा है, कहा कि ग्लेशियर को सुरक्षित रखने के लिए कार्बन छोड़ने वाले उपकरणों का कम से कम उपयोग करना चाहिए, प्लास्टिक का उपयोग कम करें, पेड़ ना काटे, बिजली का उपयोग कम करें, जीवाश्म ईंधन का कम से कम उपयोग करना चाहिए, वृक्षारोपण को बढ़ावा देना चाहिए, रासायनिक खाद के स्थान पर जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए , जन जागरूकता एवं जन सहयोग से ग्लेशियर संरक्षण पर नियंत्रण किया जा सकता है, जैव विविधता और परिस्थितिक तंत्र को बढ़ावा देना होगा, पोस्टर प्रतियोगिता में चंद्रहाँस् कौशिक ने प्रथम स्थान, कौशल कुमार ने द्वितीय स्थान तथा शालिनी बिश्नोई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इस दौरान, विनय, कपिल,रवि, संजीव पाल, बबलू, चेतन, आकाश, सागर, शनि, सिकंदर, लकी, दीपाली, विवेक, पंचमुखी, छात्र-छात्राएं उपस्थित रही
No comments:
Post a Comment