नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। इंडियन सोसाइट ऑफ पेरोनेटोलॉजी एण्ड रिप्रोडक्टिव बायोलॉजी और मेरठ चैप्टर ऑफ इंडियन मीनोपॉज़ सोसाइटी के निरीक्षण में सिद्धि विनायक मेडिकल सैन्टर में 5 फरवरी (बुधवार) को महिलाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार के कैंसर, अनियमित महावारी और महावारी खत्म होने के बाद पैदा होने वाली परेशानियाँ उनके बारे में जानकारी और हीमोग्लॉर्बिन, हाईड्यों में कैल्शियम की जाँच, लीवर की जाँच, थायराइड की जाँच सब कुछ निशुल्क किया जाएगा।
बच्चेदानी के मुंह का कैंसर जिसे सरवाइकल कैंसर कहते हैं, उसकी स्क्रीनिंग की जाँच Pap Smear जो कि 1000/- रुपये में की जाती है, कैम्प में मात्र 300/-रूपये में होगी। इस कैम्प में मेरठ मैडिकल कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल पदमाश्री डा. उषा शर्मा, जो कि सोसाइटी की पेटरन भी है और मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की गायनी विभाग की मुख्य अध्यक्ष professor डॉ भारती महेश्वरी जो कि तीनों सोसाइटी की अध्यक्ष भी हैं और सोसाइटी की सचिव डा. अर्चना गोयल, जिनके द्वारा इस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है और अन्य गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर्स भो उपस्थित रहेंगे, जो कि सभी महिलाओं को सभी जानलेवा कैंसर के बोरे में जागरूक करेंगे और बचाव के साधन बताएंगें। अन्य बीमारीयों के बारे में भी जानकारी देंगे।
No comments:
Post a Comment