शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसर, अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने, कानून, शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, स्कूल-कॉलेजों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा थाना सदर बाजार, थाना देहलीगेट, थाना रेलवे रोड, थाना ब्रह्मपुरी व थाना लिसाडीगेट क्षेत्र में स्थानीय पुलिस व क्यूआरटी टीम द्वारा प्लैग मार्च किया गया। प्लैग मार्च बेगम पुल से सोतीगंज होते हुए केसरगंज से थाना दिल्ली गेट के सामने से घंटाघर से रेलवे रोड चौराहे होते हुए मेट्रो प्लाजा से फुटबॉल चौराहा से ब्रह्मपुरी क्षेत्र एवं थाना लिसाडीगेट क्षेत्रान्तर्गत हापुड़ अड्डा से भूमिया पुल होते हुए थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र तक किया गया।
No comments:
Post a Comment