Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 5, 2024

सड़क हादसे में छात्रा की मौत, भाई घायल


नित्य संदेश, डेस्क। परतापुर क्षेत्र में ममेरे भाई के साथ बाइक से स्कूल जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गगोल रोड पर अछरोंडा मोड के पास हुई। आरोपी ट्रक को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हाथरस की रहने वाली 15 साल की छात्रा नेहा, शताब्दी नगर के रहने वाले अपने मामा सुरेश के घर पर रहकर नौवीं क्लास में वनस्थली स्कूल में पढ़ती थी। गुरूवार की सुबह 9:45 बजे वह अपने भाई के साथ बाइक पर स्कूल के लिए निकली थी।जब बाइक गगोल रोड स्थित अछरोंडा मोड़ पर पीर के निकट पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंच गए और कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को कब्जे में लेने के बाद आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here