Breaking

Your Ads Here

Monday, September 30, 2024

जिला चिकित्सालय में किया गया वृहद जन-जागरूकता/जांच शिविर का आयोजन

 


समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया वर्ल्ड हार्ट डे से संबन्धित जन-जागरूकता व जांच शिविर का आयोजन

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को वर्ल्ड हार्ट डे के रूप में Empower individuals to take better care of their heart health की थीम पर मनाया गया। जिसके अंतर्गत पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय में एक वृहद जन-जागरूकता/जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डा. सुदेश कुमारी (प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका), डा. अशोक कटारिया (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) एवं नोडल अधिकारी डा. कान्ती प्रसाद द्वारा किया गया।

शिविर में लगभग कुल 165 आने वाले सभी जन-मानस का ब्लड प्रेशर, शुगर, बीएमआई, ओरल हेल्थ आदि से संबंधी जांच व उपचार किया गया। जिसमें कुल 12 पुरुष व 48 महिलाओं की जांच में शुगर व कुल 10 पुरुष व 30 महिलाओं को बीपी अधिक पाया गया, साथ ही 70 लोगों की ओरल स्क्रीनिंग की जॉच की गयी। साथ ही जनपद की समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी वर्ल्ड हार्ट डे से संबन्धित जन-जागरूकता व जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग कुल 345 जन-मानस द्वारा प्रतिभाग किया गया, उसमें से कुल 25 पुरूष व 35 महिलाओं की शुगर एवं कुल 15 पुरुष व 45 महिलाओं की बीपी जांच अधिक पायी गयी।



कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा हृदय से संबन्धित रोगों के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए डा. पीके बंसल (एनसीडी क्लीनिक) एवं डा. प्रीति त्यागी (ओरल हेल्थ क्लीनिक) ने जन-मानस को आवश्यक जनकारी उपलब्ध कराई, साथ ही सभी को नियमित योग, दैनिक दिनचर्या में परिवर्तन व खान-पान पर विशेष ध्यान रखने हेतु सलाह/परामर्श भी दिया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल/कॉलेज में भी पोस्टर/निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here