Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 24, 2024

दयावती मोदी एकेडमी के छात्रों ने बुजुर्गों के साथ मनाई जन्माष्टमी




नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। दयावती मोदी एकेडमी के बच्चों ने आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन में बुजुर्गों के साथ जन्माष्टमी से पूर्व राधा कृष्ण की भावमय प्रस्तुतियां दी। 
 कक्षा एक व दो के बच्चो द्वारा श्री कृष्ण भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। निष्ठा, सुहानी, आराध्या ने सभी बुजुर्गों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। अनंजय व अर्णव पंत ने बुजुर्गों को तिलक लगाकर व पैर छूकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। अक्षरा गौड़ व् कक्षा 7 व् 8 के बच्चों के द्वारा सामूहिक कृष्ण भजन "तुझ पर ओ कान्हा बलि बलि जाऊं, सांझ सवेरे तेरे गुण गाउ" गाकर पूरा वातावरण कृष्णमय कर दिया। श्र्याघ्वि ने शास्त्रीय संगीत पर सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। गौरी विकल और कनिष्ठा ने आश्रम में रंगोलिया बनाई। छात्रों ने स्वयं तैयार किये हुए बन्दरबारों से कमरों को सजाया। राजीव अरोड़ा ने "श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम" भजन प्रस्तुत किया। 
अध्यापिका चित्रा त्यागी, संतोष, राजीव अरोड़ा, अंकुर जी का विशेष सहयोग रहा। बच्चों ने श्री कृष्ण एवं राधा व गोपियों की वेशभूषा में प्रस्तुतियां और पूरा वातावरण को कृष्णमय बना दिया। कक्षा चार के बच्चों द्वारा फर्स्ट एड बॉक्स बनाकर आवश्यक दवाइया दी गई व बुजुर्गों को मिठाईयां खिलाकर खुशिया बांटी । सुरेश चंद्र गोविल ने दयावती मोदी एकेडमी के सभी शिक्षकों, छात्रों को इस खूबसूरत कार्यक्रम के लिए धन्यवाद प्रस्तुत किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here