रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ। क्षेत्र के गाँव किना नगर निवासी रामबीर पुत्र रूप राम काफी समय से सत साहेब रवि दास के अनुयायी थे। एक साल पहले उनका निधन हो गया था। इस साल पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति स्थापित कर भजन सतसंग तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कपिल कुमार, विकास बली, आकाश, ओमकारी, डा राजकुमार का सहयोग रहा। वही समाजिक सुरक्षा फेडरेशन आफ इडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार गौतम, प्रधान शकील अहमद, देवीदास गौतम, मोनू कुमार, कपिल कुमार, रवि गौतम पत्रकार, मुन्ना भारती आदि ने पहुचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये।
No comments:
Post a Comment