नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। खेल दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० द्वारा आज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, विद्युत प्रशिक्षण संस्थान निकट ऊर्जा भवन मेरठ में किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (IAS). द्वारा आयोजित हुई शतरंज प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों एवं राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, बेहतर प्रदर्शन करने वाले पश्चिमांचल डिस्कॉम के खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शतरंज प्रतियोगिता मे दीपक गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी ने प्रथम, राजीव कुमार, सहायक अभियन्ता ने द्वितीय एवं सुमित त्यागी, कार्यकारी सहायक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता मे 12 खिलाडियों ने भाग लिया। शतरंज प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को प्रबन्ध निदेशक, निदेशक (कार्मिक एवं प्रबन्धन), एस ०के० तोमर, निदेशक (वाणिज्य) संजय जैन द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होनें प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भी सराहना की। अलका तोमर (अर्जुन अवार्डी), स्पोर्टस आफिसर को एशियन गेम महिला टीम का नेतृत्व करने के लिए एवं फातिमा खातून को एशियन पैरा गेम्स में भाग लेने के लिए प्रबन्ध निदेशक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समापन के अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी खेलो के प्रति जागरूक रहें जिससे खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर, डिस्कॉम का नाम गौरवान्वित करने के साथ-साथ अपने शरीर को भी स्वस्थ रख सकें। कार्यकम का संचालन दिलमणि थपलियाल द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment