नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी के एक्शन संजय का घेराव किया गया। रोहटा ब्लॉक के गांव सिंधावली का मुख्य रास्ता बद से बत्तर हालत में है, लगातार कई बार इसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग में की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई।
बुधवार को सिंधावली गांव के पूर्व छात्र संघ महामंत्री शोएब अली, हर्ष यादव, विशाल, हाशिम चौधरी आदि गांव वालों के साथ पीडब्ल्यूडी में प्रदर्शन किया। पीडब्ल्यूडी के एक्शन संजय ने कहा, इस रास्ते का एस्टीमेट एक या दो दिन के अंदर लखनऊ भेज देंगे और कोशिश करेंगे एक से डेढ़ महीने के अंदर गांव का रास्ता बन जाए। सम्राट मलिक ने सख्त लहजे में कहा, अगर एक महीने के अंदर रास्ता नहीं बना तो पीडब्ल्यूडी में गांव के 500 लोगों को लेकर धरना दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment