एनआईसी में मुख्यमंत्री द्वारा दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के कार्यक्रम का देखा गया सीधा प्रसारण
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मुख्यमंत्री द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के कार्यक्रम का एनआईसी में सीधा प्रसारण देखा गया।
जनपद स्तर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों ओमवती, सुनीता, शैली शर्मा, शिवबाला शर्मा, राकेश नागर, पंकज गोयल, दीप शिखा, कृष्णा कौशिक, निशू, माया देवी, सरला देवी को चेक व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment