Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 15, 2024

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में धूमधाम से किया गया कार्यक्रम का आयोजन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं तत्पश्चात संपूर्ण महाविद्यालय परिवार एवं छात्राओं ने एक उत्कृष्ट स्वर में राष्ट्रगान का उच्चारण किया। इसके पश्चात महाविद्यालय के आचार्य डॉ. पूनम भंडारी द्वारा निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश के भाषण को अपनी वाणी द्वारा अक्षरा उद्बोधन किया गया। महाविद्यालय में संचालित एनसीसी एन एस एस और रेंजर्स की तीनों टीमों ने विधिवत संपूर्ण महाविद्यालय के साथ महाविद्यालय में सुशोभित हो रहे तिरंगे को सलामी दी।

महाविद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ. राधा रानी के निर्देशन में देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न छात्राओं द्वारा देशभक्ति से संबंधित कविता पाठ गायन और नृत्य प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह ने सभी प्राध्यापको, कर्मचारियों और छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये, जिसमें उन्होंने बताया कि हमें आजादी के सही मायने को अपने ध्यान में सदैव रखना चाहिए तथा अपने देश के प्रति, अपने राष्ट्र के प्रति, और अपने संस्थान के प्रति अपने कर्तव्य और दायित्व का पूर्ण रूप से निर्वहन करना चाहिए।

इस अवसर पर प्रोफेसर भारती दीक्षित, प्रोफेसर लता कुमार, प्रोफेसर सुधारानी सिंह, डॉ. सत्यपाल सिंह राणा, प्रोफेसर स्वर्णालता कदम, डॉ. अमित कुमार, डॉ. आवेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here