नित्य संदेश, ब्यूरो
मेरठ। जाकिर कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आतंक है। दर्जन भर लोगों को कुत्तों ने काट लिया है। इसकी शिकायत नगर निगम में की गई है। भाजपा नेता ने नगर आयुक्त ज्ञापन देकर कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है।
भाजपा नेता काजी शादाब का कहना है कि वार्ड नंबर 87 जाकिर कॉलोनी की गली नंबर 5 मैक्स हॉस्पिटल के बराबर वाली गली में विशेष रूप से दिलदार अहमद के मकान नंबर 1327 वाली सड़क पर आवारा कुत्तों से मोहल्ले वालों को बहुत परेशानी हो रही हैl पूरे दिन सड़क पर चलने वालों को आवारा कुत्ते काटते और भागते रहते हैंl अभी तक आवारा कुत्तों ने चार-पांच को काट भी लिया है l इस कारण से दिन और रात में सड़क पर छोटे बच्चे और महिलाओं का निकलना भी मुश्किल हो रहा है, उनके द्वारा 3 महीने पहले भी नगर निगम से आवारा कुत्तों को पकड़ने की शिकायत की गई थी, परंतु अभी तक भी आवारा कुत्तों को पकड़ नहीं गया है, अगर आवारा कुत्तों को जल्द ही नगर निगम द्वारा नहीं पकड़ा गया तो क्षेत्र में कोई बड़ी घटना घट सकती है l जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी l
No comments:
Post a Comment