शिक्षकों ने खिलाड़ियों को दिया हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद का जीवन परिचय
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सरधना रोड स्थित महावीर विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स डे सेलिब्रेशन के दूसरे दिन पुरुष और महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।
पुरुष वर्ग ने फार्मेसी के छात्र प्रिंस चौधरी ने पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं लॉ विभाग के जीशान दूसरे स्थान पर रहें। महिला वर्ग में शिक्षा विभाग की अनुष्का ने दौड़ शुरू होते ही अपने प्रतिद्वंदियों पर बड़ी बढ़त बनाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि लॉ विभाग की साक्षी शर्मा दूसरे स्थान पर रही। बुधवार रात हुई तेज बारिश के कारण खेल का मैदान अधिक गीला होने के चलते हॉकी और फुलबॉल की टीमों के मुकाबले रद्द कर दिए गए। हालांकि की मेजर ध्यान चंद की जयंती के अवसर को ध्यान में रखते हुए हॉकी का एक मैत्रेय मैच आयोजित किया गाया। वही दोपहर बाद मैदान थोड़ा सूखने पर क्रिकेट के मैच भी आठ आठ ओवर के ही करार जा सके। जिसमे अब शुक्रवार की फार्मेसी और लॉ विभाग के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।
इससे पहले महावीर विश्विद्यालय के डीन शिक्षा विभाग डॉ. एसपी सिंह, डीन मानविकी डॉ. सुमन बालियान ने खेल प्रतियोगिता शुरू होने से पहले खिलाड़ियों का परिचय लिया और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद का जीवन परिचय देते हुए नेशनल स्पोर्ट्स डे की शुभकामनाएं दी।नेशनल स्पोर्ट्स डे आयोजन को सफल बनाने में ज्ञानेंद्र सिरोही, आशीष कुमार, ज्योति सिंह, रोहित मालिक, सौरभ त्यागी, अंकित कुमार और शुभम शर्मा आदि शिक्षको का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment