Friday, January 16, 2026

कृषक इंटर कॉलेज में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

  


प्रखर शर्मा

नित्य संदेश, मवाना। फलावदा रोड स्थित कृषक इंटर कॉलेज में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के युवाओं एवं आम नागरिकों को मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी) बनवाने तथा मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना था।


कॉलेज के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार के निर्देशन में शिक्षक एवं लेखक डॉ.सुशील कुमार ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि नए मतदाता, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म–6 भर सकते हैं। वहीं, नाम, पता या अन्य विवरण में संशोधन हेतु फॉर्म–8 तथा मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए फॉर्म–7 का उपयोग किया जाता है। सभी फॉर्म ऑनलाइन (NVSP पोर्टल) एवं ऑफलाइन (बूथ लेवल ऑफिसर — BLO) के माध्यम से उपलब्ध हैं। वोटर आईडी बनवाने के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज लगाए जाते हैं—
आयु प्रमाण: जन्म प्रमाण पत्र / हाईस्कूल प्रमाण पत्र/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट आदि ,पता प्रमाण: आधार कार्ड / राशन कार्ड / बिजली या पानी का बिल आदि एवं पासपोर्ट साइज फोटो। 


कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान लोकतंत्र की रीढ़ है और प्रत्येक योग्य नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपना वोट बनवाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करे। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं मतदाता बनें और समाज में भी जागरूकता फैलाएँ। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। आयोजन में वरिष्ठ शिक्षक डॉ विनोद कुमार,अमित कुमार, गोपाल ,शिवम त्यागी ,डॉ.केशव कुमार आदि का सक्रिय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment