नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकड़ेमी के मैदान पर खेले गए मुकाबले में गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकड़ेमी की टीम ने स्पोर्ट्स स्टार इलेवन को हराकर जीत दर्ज की। गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकड़ेमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्ट्स स्टार इलेवन की टीम ने 18.1 ओवर में 160 रन बनाए। उनकी ओर से केशव ने 41 रन, उत्तम ने 48 रन और आइश ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में गुरु तेग बहादुर स्कूल की ओर से नीरव को 4 विकेट, शिव को दो, रिहान को दो और सार्थक को भी दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकड़ेमी की टीम ने 19.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर जीत दर्ज की। उनकी ओर से शौर्य ने 46 रन, सुहेल ने 40 रन और आरिश ने 39 रन का योगदान दिया। स्पोर्ट्स स्टार इलेवन की ओर से गेंदबाजी में अभय, अर्नव, हसन और सार्थक में दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नीरव को दिया

No comments:
Post a Comment