मेरठ। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में सम्पन्न हुई। उत्तर क्षेत्रीय महिला टैनिस अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता 2025-26 में महिला टैनिस टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता में टीम की खिलाड़ी प्रिया चौधरी एवं शगुन कुमारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि के साथ ही टीम ने अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय महिला टैनिस प्रतियोगिता 2025-26 एवं आगामी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रतिभाग करने की पात्रता भी प्राप्त की। टीम ऑफिशियल प्रो. भीष्म सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक में ही अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय महिला टैनिस प्रतियोगिता का आयोजन प्रारम्भ हो चुका है, जिसमें टीम भाग ले रही है। टीम के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर डॉ. जी. एस. रुहल ने खिलाड़ियों एवं टीम प्रबंधन को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment